BiharConnect हिन्दीEconomy

छोटे कारोबारी को बड़ी राहत; अब SMS से फाइल करें GST रिटर्न

By Team BiharConnect

अगर आपका व्यापार लॉकडाउन के चलते ठप हो गया है और आपका टर्नओवर निल है तो आप सिर्फ SMS भेजकर अपने व्यापार का GST रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि GST कौंसिल ने शून्य करदेयता वालों के लिए मासिक विवरणी दाखिल करने की बाध्यता खत्म करते हुए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS के जरिये रिटर्न दाखिल करने की सहूलियत दी है. इससे बिहार के 70 हजार कारोबारी लाभान्वित होंगे.
“बिहार में कुल करदाताओं की संख्या लाख है जिनमें पिछले साल 70 हजार ने शून्य रिटर्न दाखिल किया था, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा” मोदी जो की बिहार के वित्तमंत्री भी हैं, बताया.
वैसे छोटे करदाताओं का GST में योगदान कम होता है. बिहार के 89 प्रतिशत करदाताओं से GST में प्राप्त राशि का सिर्फ 11 प्रतिशत होता है जबकि 20 प्रतिशत बड़े करदाता से 89 फीसदी रकम प्राप्त होता है.

BiharConnect Online

BiharConnect Online service is run by the news team of BiharConnect. From economy and politics to policies and governance, we've got you covered. Follow us on Twitter and Facebook: @ConnectToBihar

Related Articles

Back to top button