Walking Back Home: Plight of Migrant Workers Returning to Bihar
Caste census in Bihar: will it aid developmental work or fuel social divide?
Caste is a deeply rooted factor in Bihar politics. The survey for the much-talked-about caste census began in the state on January 7 and it is likely to be completed by May 31, 2023. How will it affect the state? Will it aid in developmental work as claimed by Chief Minister Nitish Kumar, or fuel further social divide in the state?
‘Kala Azar’ now confined in only 4 districts of Bihar and Jharkhand; people’s awareness key to eliminate it: Modi
Till recently, the scourge of ‘Kala Azar’ was spread in more than 50 districts across 4 states. But now this disease is confined to only 4 districts of Bihar and Jharkhand. Awareness of the people of Bihar-Jharkhand will help the government’s efforts to eliminate ‘Kala Azar’ from these four districts as well, Prime Minister Narendra Modi has said.
When will India become a developed nation? It will take at least 20 years, says Ex-RBI Governor
There have been several targets and projections for India to become a developed nation. But, when exactly, can India become a developed nation? According to the former Reserve Bank of India (RBI) Governor C Rangarajan, it will take at least two decades of sustained 8 to 9 per cent of annual GDP growth to take India into a developed nation league.
Mudra Yojana: Rs 20.43 lakh crore loan disbursed since inception in 2015
More than 37.76 crore collateral-free loans amounting to over Rs 20.43 lakh crore have been disbursed to small businesses and entrepreneurs across the country under the Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) scheme since its inception in April 2015, the government data shows.
Giriraj Singh calls for need-based skill mapping for employment and training in rural India
Union Minister of Rural Development and Panchayati Raj Giriraj Singh has called for need-based skill mapping for employment and training to India’s youth, mainly in the rural areas. The Minister urged to explore means to see how best the traditional trades can be integrated with electronic, education and training, IT & BPO and tourism and hospitality sectors to create more employment opportunities for the youth in the country.
Comments (6)
M.K.Deepak
17 May 2020Good effort to show the present scenario of Pan India but as far as Bihar is concerned not enough quarantine centre has been made at block and Panchayat level leading a very troublesome situation of migrant labourers who reach their Panchayat from thousand of Kms.
Ninad Sheth
18 May 2020I agree with the key point of no social protection that is the problem the rest of India anhas too many people 180 million people earn and 180 million others are also in good tax bracket they are expected to pay for one billion people when our kids grow up expect huge flight of rich people abroad as tax rates will have to touch 70 percent to sustain this 1 billion that will be 1.2 billion by then
Ninad Sheth
18 May 2020The migrants issue will encourage further rapid automation in Indian industry. This COVID__19 crisis could well be the trigger for investment in more robotics and ArtificialInteligence that cut labour force employment.
Nisheeth Srivastava
18 May 2020#बिना #sentimental हुए सोचना!!!
लोगों के पलायन के जो दृश्य लगातार सामने आ रहे हैं उसे देख कर द्रवित होना स्वाभाविक है। इस दृश्य को देखते ही कई सवाल दागे जाते हैं कि- #देखो_सरकार_कितनी_निष्ठुर_है,,, गरीब की किसी को चिंता नहीं है,,, लोग भूख प्यास से मर रहे हैं किसी का ध्यान नहीं है,,,, #हवाई_जहाज से विदेशों में बैठे लोगों को लाया जा सकता है तो इन गरीबों को घर तक क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता?? आदि आदि कई सवाल होते हैं,,
अब मैं जो बात लिखूंगा वह आपको असहज कर सकती है, बुरी लग सकती है, मुझे अंधभक्त की उपाधि दिला सकती है और साथ ही मेरी संवेदनशीलता पर भी सैकड़ों प्रश्न खड़े कर सकती है, फिर भी अपनी बात लिख रहा हूं।।
आखिर इन सवालों में सिर्फ सरकार को निशाना बनाना कहां तक उचित है क्या इस देश के लोगों की देश के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है,,,
जो #मजदूर ट्रकों में 3000 से 8000 रुपए और इससे अधिक भी किराया देकर जा रहे हैं।
इतने पैसों के होते हुए वो भूख प्यास से परेशान कैसे हो सकते हैं?
सरकार ने तो कहा था कि जो जहां है वहीं रहे। तीन महीने का राशन भी दिया है, प्रत्येक शहर में स्थानीय प्रशासन और जो समाजसेवियों की भरमार है वो किसी को भूखा नहीं सोने दे रहे हैं तो यह तो साफ है कि इन्हें भूख के कारण पलायन करने विवश नहीं होना पड़ा। कई वर्षों से काम कर रहे अनेक मजदूर तो अपने घर भी बसा चुके थे।
लेकिन बीमारी के भय से और भविष्य की अनिश्चितता को देखकर चलने वाली अफवाहों ने पलायन की भेड़ चाल को विभीषिका में बदल दिया।
#अब_सोचिए कि ये गांव आकर आखिर कर क्या लेंगे? क्योंकि गांव में काम न होने से ही तो अन्य जिलों या प्रदेशों में गए थे। और क्या इनके गांव में बीमारी और संक्रमण का खतरा नहीं है? जब पूरी दुनिया इस बीमारी से अछूती नहीं है, भारत अछूता नहीं है, जो हाल अभी ये लोग जहां थे वहां का है वही हाल गांव का है, तो फिर वापस लौटने का मकसद क्या ? सिवाए भय और अज्ञानता के!!
अब यह जरूर हो गया है कि अभी तक संक्रमण से मुक्त रहे गांवों में भी #संक्रमण_का_खतरा इन्होंने पैदा कर दिया है।
लोग इधर उधर न जाएं, संक्रमण न फैले इसलिए सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट बन्द किए थे। #लॉकडाउन_का_भी उद्देश्य यही है।
सरकार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। 10 मई तक ऐसे 5 लाख मजदूरों को सरकार ने अपने खर्चे पर गंतव्य तक पहुंचाया भी और इस तारीख तक सिर्फ चार हजार व्यक्तियों को ही विदेशों से विमान से स्वदेश (भारत) लेकर आए। व उनसे किराया भी लिया हे।संक्रमण न फैले इसलिए इन सभी को क्वॉरेंटाइन कराया गया। सरकार के यह प्रयास अभी भी जारी है लेकिन फिर भी मजदूर मानने तैयार नहीं है।
यहां यह भी समझ लें कि विदेशों से आने वालों को क्वॉरेंटाइन करने के एवज में शुल्क लिया गया है। जबकि गरीबों से परिवहन का किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया फिर चाहे किराया #केंद्र_सरकार ने दिया हो, प्रदेश सरकार ने दिया हो, या कथित तौर पर हल्ला मचाने वाली #कांग्रेस ने दिया हो,,,
लेकिन इन गरीब मजदूरों को सरकार की कोई बात नहीं मानना, इसलिए दस और पंद्रह गुना किराया देकर लोडिंग वाहनों में ठसाठस भरकर आ रहे हैं। अब सरकार क्या करे ?? विपक्ष तो सरकार के सिस्टम को फेल करने पर आमादा है ही उसे किसी के जीवन मृत्यु से कोई लेना देना नहीं है, उसका मकसद त्रासदी में भी राजनीति के सुनहरे अवसर तलाशना है।।
यदि सरकार इस पलायन को रोके तो कहा जाएगा कि मजदूरों की, गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। यानि जिन्हें सरकारों कोसना है वो हर हाल में सरकार को कोसेंगे।
इस भीड़ को देखकर सामान्य बुद्धि का आदमी भावुक है।
भावुक और भड़भडिया लोग भी #शाब्दिक_कोहराम मचाने में लगे हैं।।
जिन्हें सन 1947 के विभाजन के समय #हिंदु_मुस्लिम दंगों की वास्तविक त्रासदी नहीं पता कि उस समय 10 लाख हिंदू मारे गए थे और 75 हजार माता बहनों को अगवा कर लिया गया था वो भी कह रहे हैं कि सन 47 से बुरी हालत है।।
ठीक है भाई तर्क के लिए सारी बात मान ली,, लेकिन इसके लिए #जिम्मेदार_कौन_है???
#कड़वी_बात_यह है कि गरीब तो अभी जहां था वहां भी गरीब था अब जहां जा रहा है वहां भी गरीब रहेगा।
आज देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी यह है कि वह किसी भी स्थिति में कोरोना को फैलने से रोके फिर वह चाहे गरीब हो या अमीर जो कोरोना फैलाने की स्थिति निर्मित करेगा वह कहीं ना कहीं गलती ही कर रहा है।
आज सभी को सैनिक जैसी सोच रखने की जरूरत है।
#शायद आज मेरी यह बात #भावुक_मन से समझ में ना आए लेकिन एक दिन इसे समझना ही होगा।
#अब_इस_तरह_सोचें
यदि #सैनिक भी अपना घर, अपना गांव, अपना परिवार, अपना भविष्य, और सिर्फ अपने जीवन के बारे में सोचने लगेगा तो देश का क्या होगा???
सरकार के प्रतिबंधों के बाद भी जत्थे के जत्थे जाते देखकर यदि नाको पर खड़े #पुलिस के जवान भी सोचने लगें कि जब लोग मानते ही नहीं तो हम यहां क्यों खड़े रहें, तब क्या होगा??
संक्रमण छुपाकर या संक्रमण फैला कर इधर उधर जा रहे लोगों को देखकर #डॉक्टर कह दें कि जब इन्हें मरना ही है ये नहीं सुधर रहे तो हम जान जोखिम में डालकर इलाज क्यों करें, तब क्या होगा??
यदि #सभी_लोग केवल खुद के बारे में सोचने लगे और देश के सिस्टम को बिगाड़ने पर उतारू हो जाएं तो इस #देश_को_सरकार_तो_ठीक_है_भगवान_भी_नहीं_बचा_सकते।।
Jyoti Koul
18 May 2020Well detailed piece.
Yes, it breaks my heart to witness their difficult journey back home but we all need to chip in to create conducive measures to ensure a’ happy journey ‘ for everybody in the future.
Anil Kumar
20 May 2020Dear sir, in such a long article, you have nowhere mentioned the fact that Nitish Kumar kept on dilli-dallying about the return of migrant workers to Bihar! Comparison is obvious… See the efforts done by the neighbouring state Uttar Pradesh! The plight of U.P.’s workers has been far too better than the Bihar workers. It is only the mishandling there, because of which the Bihar workers are suffering so much.
Comments are closed.